Internet से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीका होते हैं जेसे youtube और blogging. क्या आपने कभी सोचा है कि Facebook से भी पैसे कमाया जा सकता है. आइये इस ब्लॉग से जानते हैं facebook se paise kaise kamaye ? Facebook से पैसे कमने की तरीका क्या हे ? आज की समय में Facebook को कौन नहीं जानता और जिसको internet के बारे मे थोडासा भी ज्ञान है उसका Facebook पर account जरूर होगा; इसमे कोई संदेह नही है. लेकिन आजकल की युवा Facebook को सिर्फ fun के लिए use करते है.
बहुत कम लोगों ने Facebook का उपयोग करके लाखों रुपये कमा रहे हैं. लेकिन बहुत लोगों को यह नहीं पता कि Facebook से पैसे कैसे कमाये जाते है ?
आज इस article के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप Facebook से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं. इस Post को पूरा पढ़ने के बाद Facebook से पैसा कमाने तरीका के बारे में अछि तरह से पता चल जाएगा.

Table of Contents
Facebook क्या है
Facebook एक social media platform है, जिसको 2004 में Mark Zuckerberg, Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, और Chris Hughes द्वारा बनाया गया था. Facebook अपने users को फ्री प्रोफाइल बनके अपने friends और family के साथ ऑनलाइन जुड़ने की अनुमति देता हे . facebook पर user अपने फोटो, विडियो के साथ अपना मतामत बी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हें.
लेकिन अब Facebook दुनिया भर में 2.89 बिलियन मासिक active users के साथ विश्व स्तर पर सबसे बड़ा social media platform है. हमारा भारत में 340 मिलियन से अधिक Facebook users हैं.
Facebook Watch क्या है
Social media platform के जरिए video content काफी popular होने के बाद Facebook पर एक अनुभाग है Facebook Watch जिसको 9 अगस्त, 2017 को लंच की गई थी. Mobile users के लिए Facebook सारे देशों में और desktop user के लिए कुछ देशों में उपलब्ध है. जहां creators और publishers के द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को users देख सकते हैं और like, comment भी कर सकते हैं.
Facebook se paise kaise kamaye
Facebook से पैसे कमाने की तरीका तो बहत सारे हें; इन्मसे ज्यादा पोपुलर और अच्छे तरीका हम आपके साथ share कर रहे हें .
एक app Develop करें
अगर आपके पास एक app के लिए आइडिया है, तो आप एक app design कर सकते हैं. अपने आइडिया को implement करके एक app design करने के लिए एक प्रोग्रामर को hire कर सकते हैं. design होने के बाद facebook partner प्रोग्राम के सहायता से monetize करके बहोत सरे पैसा कमा सकते हो.
Facebook Marketplace पर सामान बेचें
2007 में शुरू किया गया, Facebook Marketplace एक virtual shop की तरह है. अगर आप कुछ बेचना चाहते हो तो उस products को listing कर सकते हैं और फिर order आने का इंतजार कर सकते हैं. order अनेके बाद अपना product बेच कर आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो.
Social media influencer
अगर आपके पास अच्छा खासा followers हैं और उनके साथ आपका एक अच्छा relation हैं तो आप Social media influencer बन सकते हो. बहुत सारे कंपनियां अपने products को बढ़ावा देने के लिए हमेशा बड़ों fan following वालों Social media influencer की तलाश में रहती हैं. कोई भी एक कंपनी के साथ deal होने के बाद आप अपने facebook page या profile पर किसी product का promote करके अच्छा पैसा सकते हैं. आपका fan following जितना बड़ा होगा, उतना ही अच्छा होगा.
Affiliate marketing
Affiliate marketer बनना काफी हद तक Social media influencer बनना जैसा ही है. इस मामले को छोड़कर, आपको एक affiliate marketing में निवेश करने वाली कंपनियों जेसे amazon, flipkart, clickbank का product का affiliate link देकर पैसा कमा सकते हें. जब कोई आपके द्वारा दिया गया लिंक के ऊपर क्लिक करके कोई भी product खरीदेगा, तो कंपनी आपको कमीशन देगी.
Sponsored Post डाल के Facebook से पैसे कमाए
Sponsored Post डाल के Facebook से पैसे कमाने के लिए, facebook page के ऊपर अच्छे खासे fan followers होने आवश्यक है, facebook page पर हर दिन अच्छा content डालने के बाद ज्यादा से ज्यादा views और like आता है. एकबार page popular होने के बाद बड़े-बड़े कंपनियों एवं ब्रांड अपना products को promote करने के लिए आपको अच्छा पैसा देते हैं.
facebook group से पैसे कैसे कमाये
Facebook Group से पैसे कमाना बहुत आसान और सरल है. इसके लिए आपके पास 10000 से ज्यादा active members ग्रुप होना चाहिए. आपके द्वारा share की गई post के ऊपर अच्छा खासा लाइक कमेंट आने चाहिए.
सब कुछ ठीक ठाक होने के बाद आप paid survey, sponsored content, affiliate marketing और आपके द्वारा बनाया गया products को बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं.
Facebook Marketer बनकर पैसे कमाए
अगर आपके पास Facebook marketing के ऊपर अच्छा knowledge हैं तो आप एक Facebook Marketer बनकर पैसे कमा सकते हैं. एक अच्छा Facebook Marketer बनने के लिए आप में कुछ विशेषताएं होनी चाहिए जैसे की
आपको Facebook statistics समझ में आना चाहिए. किस प्रकार के post को कब publish करने से ज्यादा profit मिलेगा और कोई भी campaign को successful करने के लिए एक अच्छी Strategic planning के साथ Facebook friendly content लिखना बहुत जरूरी है.
Facebook Account को बेचकर पैसे कमाए
अगर आपके पास ज्यादा पुराना Facebook Account हे तो आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं. पुराना facebook account को ज्यादा preference मिलने की बजे से दुसरे marketers ज्यादातर अपने products को promote करने के लिए खरीदते हैं. ज्यादा fan following facebook account की कीमत बहुत ज्यादा होती है.
Facebook page kaise banaye
बिज़नस , ब्रांड , संगठनों और पब्लिक फिगर्स को लोगों से जुड़ने के लिए के लिए Facebook page बनाने की अनुमति देता है. facebook profile की तरह, Facebook page को भी posts, stories, events की सहायतासे customise किया जा सकता हे.
Facebook page बनाने के लिए नेचे दिए गए सरे steps को follow करना पड़ेगा.
- Facebook.com/pages/create पर जाएं.
- choose a category के क्लिक करें.
- अपना पेज की आवश्यक जानकारी add करें.
- Create Page के ऊपर क्लिक करें.
- Profile photo और cover photo अपलोड करने के बाद save के ऊपर क्लिक करें.
Facebook के अनुसार कोई भी पेज बना सकता है, लेकिन केवल official representatives किसी बिज़नस , ब्रांड , संगठनों और पब्लिक फिगर्स के लिए पेज बना सकते हैं.
Facebook page me video upload kaise kare
facebook पर Video Upload करने के लिए Facebook application और Creator Studio दोनों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं.
Facebook application के जरिये Video Upload
- अपने पेज Publishing tools टूल्स पर जाएं.
- Video library के ऊपर क्लिक करें.
- दिखाए गए “+” के ऊपर क्लिक करें
- Upload करने केलिए video select करें.
Creator Studio के जरिये Video Upload
- Creator Studio के किसी भी पेज में जाकर “+” ऊपर क्लिक करें.
- दिखाए गए “+” के ऊपर क्लिक करें
- Upload करने केलिए video select करें.
Upload specifications
- Facebook page पर 1080p रिज़ॉल्यूशन वाली video को MP4 file format में अपलोड कर सकते हैं. 128kbps या अधिक Stereo AAC audio compression की होना अनिवार्य है.
- video details जैसे Title, Description add करें.
- किसी व्यक्ति को Tag करें और activities या feelings के साथ लोकेशन सेटिंग add करें.
- एक अच्छा thumbnail लगाने के बाद subtitles और caption add करें.
- video का प्राइमरी लैंग्वेज सेट करें.
Facebook group कैसे बनाये
Facebook group बनाना बहुत ही आसान है. निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- Facebook पर लेफ्ट साइड बार के नीचे “Create” सेक्शन के जाने के बाद “group” पर क्लिक करें.
- Facebook group के लिए एक अच्छा सा नाम चुनें और कोई भी एक व्यक्ति को add करें या invite करें.
- “Create” पर क्लिक करें.
Facebook group के लिए अन्य settings
- एक cover photo Upload करें और फिर “Edit Group Settings” सेलेक्ट करें .
- group type जैसे Public, Closed, या private चयन करें
- group के बारे में बताने के लिए description और details लिखें.
- group type के अनुसार tags add करें.
- Group का location update करें
- Group का URL को अपने हिसाब से Customize करें.
क्या Facebook पर video uplod करके पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ, Facebook पर Videos अपलोड करके पैसे कमाया जा सकता हैं।
क्या Facebook लाइक के लिए पैसे देता है?
नहीं, Facebook किसी पोस्ट को लाइक या शेयर करने के लिए payment नहीं करता है।
क्या Facebook views के लिए pay करता है?
जी हाँ, Facebook पर Videos अपलोड करने के बाद Page को monetize करके पैसे कमाया जा सकता हैं।
आशा करते हैं कि “Facebook se paise kaise kamaye | Facebook से पैसा कमाने की तरीका” आर्टिकल से आप को कुछ सीखने के लिए मिला होगा. इसी तरह और money making topics पे knowledge पाने के लिए आप हमारे Make money अनुभाग पइ visit कर सकते हैं. ये blog आपको कैसा लगा हमें जरुर comment करके बताइये.